BJP में टिकट आबंटन पर राष्ट्रीय महामंत्री ने दिया बड़ा बयान, पढ़ें पूरी खबर

Edited By Punjab Kesari, Updated: 03 Sep, 2017 06:11 PM

national general secretary gave a big statement on ticket allotment in bjp

जो महिलाएं भाजपा के टिकट पर दावेदारी जता रही हैं उनकी दावेदारी उनके चुनाव जीतने की क्षमता पर तय की जाएगी।

मंडी (नीरज शर्मा): जो महिलाएं भाजपा के टिकट पर दावेदारी जता रही हैं उनकी दावेदारी उनके चुनाव जीतने की क्षमता पर तय की जाएगी। पार्टी टिकट आबंटन में यह देखेगी कि टिकट मांगने वाला जिताऊ उम्मीदवार है भी या नहीं। जहां पर जो उम्मीदवार जिताऊ होगा उसे ही टिकट दिया जाएगा। यह बात पंडोह स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में मंडी जिला भाजपा के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने पहुंची भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडे ने मंडी में पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक महिलाओं को टिकट मिले इस बात की पैरवी की जाएगी, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि टिकट आबंटन से सरकार नहीं बनती बल्कि जीतकर आने वाले प्रतिनिधियों के आधार पर सरकार बनती है। इसलिए टिकट आबंटन में पुरुष या महिला उम्मीदवार के स्थान पर यह देखा जाएगा कि जिताऊ उम्मीदवार कौन है और उसे ही टिकट दिया जाएगा।
PunjabKesari
भाजपा ने नहीं उछाला गुडिय़ा प्रकरण  
वहीं उन्होंने गुडिय़ा प्रकरण को लेकर कांग्रेस की तरफ से भाजपा पर लगाए जा रहे आरोपों पर कहा कि भाजपा ने कभी भी इस मुद्दे को उछालने का काम नहीं किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की कभी यह रीति-नीति नहीं रही है कि किसी महिला की अस्मिता पर राजनीति की जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की एक बेटी के साथ जो कुछ हुआ वह शर्मनाक है और यह एक जनहित के साथ जुड़ा हुआ मामला है। उन्होंने कहा कि जिस परिवार ने अपनी बेटी को खोया है उसके दर्द को कोई नहीं समझ सकता और सरकार ने इस पर जो ढील बरती, उसको लेकर प्रदेश की जनता में आक्रोश है। इस बैठक में सांसद राम स्वरूप शर्मा, मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रभारी जय राम ठाकुर और जिला भाजपा के अध्यक्ष रणवीर सिंह सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
PunjabKesari

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!