खनियारा के संगीत प्रवक्ता को दिल्ली में मिले दो बड़े पुरस्कार, जानिए

Edited By Punjab Kesari, Updated: 23 Dec, 2017 02:57 PM

music teacher receives two big prizes in delhi

कांगड़ा जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खनियारा खास में कार्यरत संगीत प्रवक्ता राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान व राज्य शिक्षक सम्मान से सम्मानित जनमेजय गुलेरिया को  इंडिया इंटरनेशनल फ्रेंडशिप सोसायटी दिल्ली द्वारा इंडिया इंटरनेशनल सेंटर नई दिल्ली...

धर्मशाला: कांगड़ा जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खनियारा खास में कार्यरत संगीत प्रवक्ता राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान व राज्य शिक्षक सम्मान से सम्मानित जनमेजय गुलेरिया को 
इंडिया इंटरनेशनल फ्रेंडशिप सोसायटी दिल्ली द्वारा इंडिया इंटरनेशनल सेंटर नई दिल्ली में भारत ज्योति अवार्ड से नवाजा गया।

यह सम्मान उन्हें विभिन्न क्षेत्रों जैसे विज्ञान, प्रौद्योगिकी, शिक्षा, कला, राजनीति, खेल व सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया। इससे पहले जिन राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय विभूतियों को यह सम्मान हासिल है, उनमें मदर टेरेसा, पूर्व राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी, एयर चीफ मार्शल एनसी सूरी व विश्व विख्यात सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान आदि प्रमुख हैं। 

इसके अलावा दिल्ली की एक अन्य प्रमुख संस्था नेशनल अचीवर रेकगनीशन फोरम ने भी गुलेरिया को शिक्षा व लोक संगीत के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए नेशनल अचीवर अवार्ड फार एजुकेशन एक्सीलेंस से सम्मानित किया है।

संगीत प्रवक्ता राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान व राज्य शिक्षक सम्मान से सम्मानित जनमेजय गुलेरिया ने बताया की 18 और 20 दिसंबर को  देश के उपराष्ट्रपति वैकेया नायडू के कर कमलों द्वारा जो दो अवार्ड मिले हैं दोनों राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड हैं उन्होंने बताया की यह सम्मान विभिन्न क्षेत्रों जैसे विज्ञान, प्रौद्योगिकी, शिक्षा, कला, राजनीति, खेल व सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिए जाते हैं तो यह अवार्ड उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया उन्होंने कहा की वह प्रदेश भर में एकमात्र प्राध्यापक हैं जिन्हें यह अवार्ड मिला है। 

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!