मलेशिया में छाए हिमाचली एथलीट, 7 मैडल हासिल कर लहराया परचम

Edited By Punjab Kesari, Updated: 29 Jul, 2017 02:23 PM

malaysia in famous himachali athlete 7th medal to achieve waved

मलेशिया के सारावाक स्टेडियम में 22-23 जुलाई को आयोजित मलेशियन मास्टर्स एथलैटिक प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम ने 7 मैडल हासिल कर परचम लहराया है।

सोलन (चिनमय): मलेशिया के सारावाक स्टेडियम में 22-23 जुलाई को आयोजित मलेशियन मास्टर्स एथलैटिक प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम ने 7 मैडल हासिल कर परचम लहराया है। इस प्रतियोगिता में हिमाचल के 10 एथलीट ने भाग लिया। शुक्रवार को पदक जीतकर लौटे खिलाड़ियों का सोलन में मास्टर्स एथलैटिक एसोसिएशन ने स्वागत किया। एसोसिएशन की और से प्रदेशाध्यक्ष विनोद कुमार व उनकी टीम ने पदक विजेताओं को प्रशंसा पत्र व शॉल देकर सम्मानित किया।


सोलन की एथलीट अनुराधा ने गोल्ड मैडल जीता
प्रतियोगिता में सोलन की एथलीट अनुराधा ने 40 प्लस आयुवर्ग में गोल्ड मैडल तथा शॉटपुट व डिस्कस थ्रो में स्वर्ण जीता। अनुराधा सी.से. स्कूल कोठों में पी.ई.टी. हैं। सीनियर सैकेंडरी स्कूल चामियां की डी.पी.ई. मनीषा तोमर ने 40 प्लस आयुवर्ग में 400 मीटर दौड़ में गोल्ड मैडल, मंडी की अलकनंदा हांडा ने 50 प्लस आयुवर्ग में 400 मीटर दौड़ में गोल्ड मैडल और 200 मीटर दौड़ सिल्वर मैडल हासिल किया है। इसके अलावा राजगढ़ ब्लाक की जे.बी.टी. शिक्षक शर्मिला ने 40 प्लस आयुवर्ग में 3 कि.मी. वॉक में रजत पदक और राजगढ़ ब्लाक के ही जे.बी.टी. शिक्षक मोहन लाल ने 45 प्लस आयु वर्ग में 5 कि.मी. वॉक में रजत पदक जीता है। 


यह थे हिमाचल प्रदेश मास्टर्स एथलैटिक्स एसोसिएशन  
इस मौके पर हिमाचल प्रदेश मास्टर्स एथलैटिक्स एसोसिएशन के पैटर्न सरदार सिंह ठाकुर, मनोज कुमार, मनमोहन सिंह, मोहन मेहता, उपनिदेशक (शिक्षा) डा. चंद्रेश्वर शर्मा, सुशील चौधरी, विपेंद्र काल्टा, सरला ठाकुर, इंद्र सिंह, सुरेंद्र चुरिया, तेजस्वी शर्मा, पूनम राणा, विशाल ठाकुर, संतोष ठाकुर, वरूण सूद, परमिंद्र, योगेश्वर पाठक, रविंद्र पाठक, निर्मल ठाकुर, अजय कंवर, अजय शर्मा, महेंद्र, शोभित बहल व संजीव कुमार मौजूद थे। 

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!