KCCB भर्ती परीक्षा के लिए रोल नंबर जारी, यहां से करें Download

Edited By Punjab Kesari, Updated: 05 Jul, 2017 11:38 AM

kccb recruitment exam for roll no issued here from to download

कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक (केसीसीबी) सीमित में विभिन्न श्रेणियों के 216 पदों के लिए लिखित परीक्षा राज्य भर में 411 सैंटरों में करवाई जाएगी।

धर्मशाला: कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक (केसीसीबी) सीमित में विभिन्न श्रेणियों के 216 पदों के लिए लिखित परीक्षा राज्य भर में 411 सैंटरों में करवाई जाएगी। विभिन्न पदों के लिए सैंंटरों की व्यवस्था अलग की गई है। यह लिखित परीक्षा 8 और 9 जुलाई को होगी। असिस्टैंट मैनेजर के पदों पर 55 सैंटर, कम्प्यूटर प्रोग्रामर के लिए 14 सैंटर, क्लर्क के लिए 319 सैंटर व कम्प्यूटर आप्रेटर के लिए 23 सैंटरों की व्यवस्था की गई है। बोर्ड सचिव शुभ करण सिंह ने बताया कि अभ्यर्थी लिखित परीक्षाओं से संबंधित रोल नंबर बोर्ड की वैबसाइट पर दर्शाए लिंक पर जाकर डाऊनलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि बोर्ड कार्यालय द्वारा रोल नंबर अलग से डाक के माध्यम से नहीं भेजे जाएंगे। अत: परीक्षार्थी यह सुनिश्चित करें कि वे अपने रोल नंबर समय पर बोर्ड वैबसाइट से डाऊनलोड कर सकते हैं।


जानिए परीक्षा का समय
उन्होंने बताया कि यदि कोई परीक्षार्थी अपना रोल नंबर डाऊनलोड नहीं करता है तो इसके लिए बोर्ड कार्यालय उत्तरदायी नहीं होगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों को लिखित परीक्षाओं से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश, हस्ताक्षर चार्ट एवं केंद्र सूची उनके स्कूल आई.डी. एवं महाविद्यालयों/डाईट को उनके ई-मेल आई.डी. के माध्यम से उपलब्ध करवाए जाने के साथ डाक के माध्यम से भी प्रेषित किए जा रहे हैं तथा प्रश्न पत्र/ओ.एम.आर. शीट्स एवं अन्य परीक्षा संबंधी सामग्री बोर्ड कार्यालय द्वारा प्राधिकृत कर्मचारी द्वारा संबंधित उपमंडल के कोषागार तक पहुंचाया जाएगा। बताया जाता है कि 8 जुलाई को सहायक प्रबंधक ग्रेड 3 के पदों के लिए सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक परीक्षा होगी। जबकि जूनियर कंप्यूटर प्रोग्रामर के पदों के लिए 1 बजे से साढ़े 3 बजे तक परीक्षा होगी। 9 जुलाई को क्लर्क ग्रेड 4 के पदों के लिए सुबह 10 से साढ़े 11 बजे तक परीक्षा होगी, जबकि कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड 4 की परीक्षा 1 बजे से अढ़ाई बजे तक होगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!