जंजैहली विवाद पर फिर बोले CM- गुमराह होना छोड़ो और भविष्य के बारे में सोचो

Edited By Punjab Kesari, Updated: 11 Mar, 2018 02:24 PM

janjehli dispute but then said cm

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जंजैहली में विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को फिर से वार्ता के लिए निमंत्रण दिया है। लंबाथाच गांव में आयोजिन जनसभा में सीएम ने कहा कि विरोध प्रदर्शन करके कुछ हासिल होने वाला नहीं बल्कि नुकसान ही होगा। बेहतर होगा कि आओ और मिल...

मंडी (नीरज): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जंजैहली में विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को फिर से वार्ता के लिए निमंत्रण दिया है। लंबाथाच गांव में आयोजिन जनसभा में सीएम ने कहा कि विरोध प्रदर्शन करके कुछ हासिल होने वाला नहीं बल्कि नुकसान ही होगा। बेहतर होगा कि आओ और मिल बैठकर बात करें और समाधान निकालने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि वह गुमराह होना छोड़खर भविष्य के बारे में सोचें। बता दें कि लंबाथाच में प्रदर्शनकारियों ने सीएम को काले झंडे दिखाने का निर्णय लिया था लेकिन बाद में ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया। वहीं दूसरी तरफ पुलिस भी इस बात को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद रही।
PunjabKesari

जयराम ने कहा कि वह अब जिंदाबाद और मुर्दाबाद के नारे सुनने के लिए मानसिक रूप से तैयार हैं। मुर्दाबाद के नारे सुनकर उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने शिमला में आकर प्रदर्शन समाप्त करने की बात कही थी लेकिन उसके अगले दिन शवयात्रा निकालकर पुतला जलाया गया। उन्होंने कहा कि इस सब बातों का वह जिक्र नहीं करना चाहते बल्कि आगे बढ़ना चाहते हैं, बशर्ते मिल बैठकर बात की जाए। जयराम ने कहा कि उन्हें ऐसी बात के लिए दोषी बताया जा रहा है जोकि उन्होंने की ही नहीं। यह निर्णय कोर्ट का था और उसके तहत ही उन्होंने काम किया।


इस मौके पर जयराम ठाकुर ने हाईस्कूल लंबाथाच को अपग्रेड करने सीनियर सकैंडरी करने की घोषणा भी की। जयराम ठाकुर ने बताया कि च्यूणी में मोबाइल कंपनी का टावर लगने वाला है और इसकी सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। वहीं उन्होंने सराजघाटी के शिकारी देवी, कमरूनाग, शैटाधार और तुंगासी सहित अन्य धार्मिक स्थलों को धार्मिक पर्यटन के साथ ईको टूरिज्म के साथ जोड़ने की बात भी कही। जयराम ठाकुर ने कहा कि वह इस दिशा में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह गर्मियों के मौसम में शैटाधार आएंगे और एक रात तंबू में बिताएंगे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!