NH 21 पर हादसा : गहरी खाई में गिरी कार, चालक ने ऐसे बचाई जान

Edited By Punjab Kesari, Updated: 03 Sep, 2017 06:20 PM

incident on the nh 21  car fell into deep ditch  driver such save his life

सुंदरनगर के नैशनल हाईवे 21 पर जड़ोल में एक कार गहरी खाई में जा रही। हादसे के दौरान कार चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई।

सुंदरनगर (नितेश सैनी): सुंदरनगर के नैशनल हाईवे 21 पर जड़ोल में एक कार गहरी खाई में जा रही। हादसे के दौरान कार चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई। चालक की पहचान किनौर के सांगला निवासी नीरज के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार देर रात एक टाटा जेस्ट कार (एच.पी. 06-8840) मंडी की ओर आ रही थी। इस दौरान जड़ोल में कार सड़क के साथ डंगा न होने के कारण अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़क गई। इससे पहले की कार खाई में लुढ़कती चालक कार से निकलने में सफल रहा अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं कार खड्ड में गिर कर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। कार चालक ने दुर्घटना बारे सुंदरनगर थाना में शिकायत दर्ज करवा दी है। 
PunjabKesari
फोरलेन कंपनी पर लोगों ने जड़े ये आरोप
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि फोरलेन निर्माण के बाद कंपनी ने कई जगह कार्य पूरे नहीं किए हैं। सड़क के एक भाग में कई जगह डंगे भी नहीं लगाए गए हैं। यह हादसा भी सड़क के किनारे डंगा न होने के चलते पेश आया है। बता दें कि पुंघ से जड़ोल के दायरे में बने फोरलेन सड़क पर बदहाली और अधूरे कार्य के कारण पिछले 2 वर्षों से कई हादसे पेश आ चुके हैं, जिसमें कई लोग जान भी गंवा चुके हैं। सुंदरनगर पुलिस थाना प्रभारी गुरवचन सिंह ने कहा कि चालक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!