नलवाड़ी मेले की सांस्कृतिक संध्या में लगा हिंदी, पंजाबी व पहाड़ी गीतों का तड़का

Edited By Punjab Kesari, Updated: 23 Mar, 2018 01:05 AM

hindi punjabi and pahadi songs in the cultural evening of nalwadi fair

राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या बालीवुड के प्रसिद्ध पाश्र्व गायक शैल हाडा के नाम रही।

बिलासपुर: राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या बालीवुड के प्रसिद्ध पाश्र्व गायक शैल हाडा के नाम रही। शैल हाडा की दमदार आवाज में जब बालीवुड गीत सांस्कृतिक संध्या के पंडाल की फिजाओं में गूंजे तो युवा दर्शक कुर्सियों के पीछे खूब नाचे। इसके अतिरिक्त सोलन की इंडियन आइडल फेम कृतिका तनवर, मुंबई से आए पाश्र्व गायक पूर्ण शिवा व हिमाचल के उभरते गायक कार्तिक शर्मा ने भी अपनी सुरीली आवाज में ङ्क्षहदी व पहाड़ी गीत पेश कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
PunjabKesari
कृतिका तनवर व पूर्ण शिवा ने गाए हिंदी व पंजाबी गीत
रात्रि 9 बजे बालीवुड गायक शैल हाडा ने मंच संभालते ही एक से बढ़कर एक बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया। इससे पहले गायक कार्तिक शर्मा ने अपनी सधी हुई आवाज में गीत पेश कर दर्शकों का मनोरंजन किया। गायिका राखी गौतम ने भी अपनी सुरीली आवाज में दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इसके बाद इंडियन आइडल फेम कृतिका तनवर व गायक पूर्ण शिवा ने भी हिंदी व पंजाबी गीतों की बेहतरीन प्रस्तुतियां दीं। 
PunjabKesari
इन कलाकरों ने भी दी प्रस्तुति
इससे पूर्व हमीरपुर के गायक अंकुश अत्री, हास्य कलाकार हरबंस अरोड़ा, कांगड़ा की विनोद कुमारी, शिमला के लीला दत्त, सुंदरनगर के अभिषेक पटियाल, सिरमौर की रीना ठाकुर, कुलभूषण चब्बा, कश्मीर सिंह ठाकुर, अभिषेक सोनी, अमृत पाल, उत्कर्ष शर्मा धर्मशाला के सतीश ठाकुर, डा. नीरज गांधी, नेरवा चौपाल के रोशन, करसोग के चमन चौहान, शिमला के परवेश, गोपी जैक्स, सिरमौर के रविंद्र सिंह व भुवनेश्वरी सांस्कृतिक दल कुल्लू, श्रुति, शगुन, रजत, रमन कुमार, राहुल, हीरा लाल, भगवान दास, विद्या चोपड़ा, गंगा देवी, बीरवल शर्मा व मुकेश शर्मा आदि ने भी अपनी प्रस्तुतियां दीं। 
PunjabKesari
राजस्व सचिव ओंकार शर्मा रहे मुख्यातिथि
इस सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल प्रदेश सरकार के राजस्व सचिव ओंकार शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। मेला समिति के अध्यक्ष डी.सी. बिलासपुर विवेक भाटिया ने मुख्यातिथि को हिमाचली शॉल, टोपी व मेले का स्मृतिचिह्न भेंट कर उनका स्वागत किया। मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलित कर इस सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया। इस अवसर पर ए.डी.एम. विनय कुमार, एस.डी.एम. सदर प्रियंका वर्मा व डी.आर.ओ. कविता भी उपस्थित रहीं।  
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!