हिमाचली गबरू ने बढ़ाया मान, भारतीय तट रक्षक सेना में हासिल किया यह स्थान

Edited By Punjab Kesari, Updated: 09 Aug, 2017 05:13 PM

himachali gabaru this place achieved in indian coast guard army

जिला मंडी के जोगिंद्रनगर स्थित झमेढ़ गांव के अरुण कुमार भारद्वाज भारतीय तट रक्षक सेना में डी.आई.जी. बनकर जिला मंडी का नाम रोशन किया है।

मंडी (नितेश सैनी): जिला मंडी के जोगिंद्रनगर स्थित झमेढ़ गांव के अरुण कुमार भारद्वाज भारतीय तट रक्षक सेना में डी.आई.जी. बनकर जिला मंडी का नाम रोशन किया है। अरुण भारद्वाज पुत्र सोहन सिंह निवासी झमेढ़ ने 2 अगस्त, 1996 को सहायक कमांडैंट का सीधे पदभार ग्रहण किया। अरुण ने नेवल आकदमी गोआ से प्रशिक्षण ग्रहण किया। उसके बाद वर्ष 1998-2000 को भारतीय तट रक्षक जलपोत सारंग, वर्ष 2007-2010 में संकल्प, जल पोत विजया आदि को भारतीय तट रक्षा के लिए तैयार करने में अपनी टीम के साथ अहम भूमिका निभाई। 

बैस्ट आफिसर के 2 खिताब कर चुके हैं अपने नाम 
इसके बाद अरुण ने जल विभाग से वायु विभाग में परिवर्तन प्राप्त कर लिया। वर्ष 2006 से 2008 तक अरुण भारद्वाज की टीम सक्वार्डन को बैस्ट एविएशन यूनिट का खिताब प्राप्त हुआ। डी.आई.जी. अरुण भारद्वाज का सरल स्वभाव, कड़ी मेहनत और तेजतर्रार होने के कारण वर्ष 2011 में उन्हें पुन: और वर्ष 2014 में बैस्ट आफिसर का खिताब मिला। अरुण ने सफलता की सीढ़ी चढ़ते हुए डी.आई.जी. का उच्चतम ओहदा प्राप्त कर लिया। इससे पूर्व अरुण ने इलैक्ट्रॉनिक और टैलिकॉम्यूनिकेशन की स्नातक की डिग्री पास की तथा उसके बाद उन्होंने भारतीय तट रक्षक सेना में नियुक्ति पाई। 

परदादा, दादा व पिता भारतीय सेना में दे चुके हैं सेवाएं
अरुण के परदादा, दादा व पिता भारतीय सेना में अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं। डी.आई.जी. अरुण के पिता सोहन लाल भारतीय सेना से ऑडनरी कैप्टन रिटायर्ड हुए हैं तथा सेवानिवृति के बाद वह 5 बार पंचायत के प्रधान भी निर्वाचित हुए हैं। सोहन लाल 1962, 1965, 1971 और गोल्डन टैंपल हरमिंदर साहिब अमृतसर में हुए ब्लैक थन्डर आप्रेशन में भाग ले चुके हैं। अरुण के भारतीय तट रक्षक बनने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। डी.आई.जी. बनने पर सांसद रामस्वरूप शर्मा, पूर्व मंत्री व विधायक गुलाब सिंह ठाकुर, पूर्व विधायक सुरेंद्र ठाकुर सहित कई अन्य समाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भी उन्हें बधाई दी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!