हिमाचली बेटे के इशारे पर होंगे फुटबाल के बड़े-बड़े दिग्गज

Edited By Punjab Kesari, Updated: 13 Jun, 2017 12:18 PM

himachal son of on cue will be football great giants

हिमाचल का एक और सितारा जल्द ही फुटबॉल जगत में चमकने वाला है।

हमीरपुर: हिमाचल का एक और सितारा जल्द ही फुटबॉल जगत में चमकने वाला है। हमीरपुर जिला के नादौन तहसील स्थित छोटे से गांव तरंगवाल का रहने वाला रोहित अब बड़े-बड़े फुटबॉल दिग्गजों को अपने इशारों पर काबू करेगा। वह जल्द ही प्रदेश सहित हमीरपुर का नाम पूरे भारत में रोशन करेगा। रोहित को 18 से 26 जून 2017 तक उत्तराखंड में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) ने अब अधिकारिक फुटबॉल मैच अधिकारी नियुक्त किया है। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ के मीडिया कॉ-ऑर्डिनेटर सत्यदेव शर्मा ने दी। इससे पहले वह हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ (एचपीएफए) को अपनी सेवाएं दे रहा था। रोहित की इस कामयाबी के बीच पीछे हालांकि उसकी कड़ी मेहनत तथा लगन है, लेकिन बावजूद इसके वह इसका श्रेय एचपीएफए के महासचिव दीपक शर्मा, हेड ऑफ रेफरीज श्याम सुंदर शर्मा, कोच हरचरण सिंह बॉबी, संजेश जंबाल, प्रदीप ठाकुर तथा अपने स्व. दादा वकील सिंह को देते हैं।


फ्यूचर इंडिया कोर्स किया पास
उसने प्रीमियर स्किल्स रेफरी डेवलपमेंट कोर्स लेबल-टू हाल ही में पास किया है। यह कोर्स मुंबई में प्रोफेशनल गेम्स ऑफ मैच ऑफिशल लिमिटेड (पीजीएमओएल) द्वारा करवाया गया। इस कोर्स को करने वाले रोहित हिमाचल के एकमात्र खिलाड़ी रहे। इसमें समूचे भारत से 30 उम्मीदवार आए। इनमें से उत्तर भारत से केवल 4, दिल्ली से 3 और हिमाचल से रोहित शामिल हैं।  


रोहित को बधाई देने वालों का लगा तांता
रोहित की इस काययाबी से हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ सहित तमाम फुटबॉल प्रेमियों में खुशी की लहर है। उसने लेवल 2 प्रीमियर कौशल रेफरी डेवलपमेंट कोर्स को पूरा किया है। वहीं रोहित को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।  
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!