भारी बारिश-बर्फबारी की चेतावनी से फिर सहमे लोग, अलर्ट जारी

Edited By Updated: 24 Jan, 2017 11:42 AM

heavy rain snow warning of and frightened people issued alert

मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी से हिमाचल के लोग फिर से सहम गए हैं।

शिमला:मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी से हिमाचल के लोग फिर से सहम गए हैं। जनवरी महीने के पहले सप्ताह के दौरान जिला शिमला में भारी बारिश-बर्फबारी हुई थी। भारी बर्फबारी के बाद कायम अव्यवस्था से जिंदगी अभी तक पटरी पर नहीं लौट पाई है। ऐसे में फिर से भारी बर्फबारी ने जिला के लोगों को डरा कर रख दिया है। हिमाचल के मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 24, 25, 26 जनवरी को भारी बर्फबारी की चेतावनी के बाद राज्य सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है। उपायुक्तों को जरूरी सामान का प्रबंध करने और बर्फबारी से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि सुबह से धौलाधार और कुल्लू की घाटी की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी होनी शुरू हो गई है। निचले इलाकों में हल्की बारिश हो रही है। तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं बागवानों-किसानों में खुशी की लहर है।


कर्मचारियों की छुट्टियों पर लगी रोक
लोक निर्माण विभाग, आईपीएच और बिजली बोर्ड कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है। पिछली बर्फबारी से सबक लेते हुए इस बार राजधानी में बिजली सुचारु रखने के लिए प्रदेश के अन्य इलाकों से तकनीकी कर्मचारियों को शिमला बुला लिया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक 24 जनवरी को मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर, लाहौल स्पीति के कुछ क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की संभावना है। मैदानी क्षेत्रों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में 25 और 26 जनवरी को भारी बारिश का पूर्वानुमान है। प्रदेश में 28 जनवरी तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा। सोमवार को शिमला में अधिकतम तापमान 15.6, धर्मशाला में 14.2, ऊना में 23.8, नाहन में 20.7, सोलन में 20.5, सुंदरनगर में 20.3, भुंतर में 20.7 और कल्पा में 5.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!