जगराते से लौट रहे युवकों पर बरपा ‘खाकी’ का कहर, थाने ले जाकर किया कुछ ऐसा कि....

Edited By Updated: 23 May, 2017 09:20 PM

havoc of  khaki  on the youth returned from jagran  took to the police station

बिलासपुर शहर की लोअर मेन मार्कीट में आयोजित जगराते में शिरकत कर घर की ओर लौट रहे डियारा सैक्टर निवासी 2 युवकों विशाल व अनिल कुमार को....

बिलासपुर: बिलासपुर शहर की लोअर मेन मार्कीट में आयोजित जगराते में शिरकत कर घर की ओर लौट रहे डियारा सैक्टर निवासी 2 युवकों विशाल व अनिल कुमार को कथित तौर पर पुलिस व होमगार्ड के जवानों ने चप्पलों से बुरी तरह पीट डाला। कानून के रक्षकों पर इस तरह की कार्रवाई कर कानून के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए पीड़ित युवकों के आक्रोशित परिजनों ने इंडियन खेल संघ के प्रदेशाध्यक्ष अधिवक्ता तुषार डोगरा के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के.सी. राणा से उनके कार्यालय में मुलाकात की व उन्हें अपना शिकायत पत्र सौंपा। 

PunjabKesari

20 मई की रात को जगराते से लौट रहे थे युवक
इस शिकायत पत्र में अनिल, विशाल, अमन, साहिल, राहुल, जयपाल, प्रकाश व मीना ने बताया कि दोनों युवक 20 मई की रात को शहर में आयोजित महामाई के जगराते में भाग लेकर करीब 1 बजे वापस घर आ रहे थे। मीट मार्कीट के निकट करियाने की दुकान के पास इन दोनों युवकों को नगर पुलिस चौकी के जवानों ने बिना वजह पकड़ कर पुलिस चौकी पहुंचा दिया व वहां चप्पलों से उनकी पिटाई कर दी जबकि दोनों युवकों ने न तो कोई आपराधिक कृत्य किया था और न ही किसी प्रकार के नशे का सेवन किया था।

नियमानुसार होगी कार्रवाई : ए.एस.पी.
शिकायत पत्र में मांग की गई कि बिना वजह मारपीट करने वाले पुलिस व होमगार्ड के जवानों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाए। इन युवकों का कहना है कि जिन जवानों ने उनके साथ मारपीट की है, उनके चेहरे उन्हें याद हैं, वहीं इस मामले में ए.एस.पी. बिलासपुर के.सी. राणा का कहना है कि शिकायत मिली है, मामले की जांच होगी। यदि जांच में पुलिस जवानों द्वारा कोई ज्यादती सामने आती है तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी। 

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!