GST के विरोध में 30 को बंद रहेंगे व्यापारिक संस्थान

Edited By Punjab Kesari, Updated: 27 Jun, 2017 03:45 PM

gst protest against in 30 off will stay mercantile institute

व्यापार मंडल के राज्य अध्यक्ष सुमेश शर्मा ने कहा कि जी.एस.टी. में आपत्तिजनक प्रावधानों को लेकर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रव्यापी भारत बंद आह्वान....

ऊना: व्यापार मंडल के राज्य अध्यक्ष सुमेश शर्मा ने कहा कि जी.एस.टी. में आपत्तिजनक प्रावधानों को लेकर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रव्यापी भारत बंद आह्वान के तहत हिमाचल प्रदेश में 30 जून को सभी व्यापारिक संस्थान बंद रहेंगे। राज्य व्यापार मंडल ने हिमाचल बंद का आह्वान करते हुए व्यापारियों से इसे सफल बनाने का आग्रह किया है। सुमेश शर्मा ने सोमवार को स्थानीय विश्राम गृह में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि व्यापारी वर्ग जी.एस.टी. को लागू करने के विरोध में नहीं है, न ही व्यापारियों को टैक्स जमा करवाने में कोई दिक्कत है, लेकिन सरकार आनन-फानन में जी.एस.टी. को लागू करने जा रही है, जिसके कई प्रावधानों पर देश भर में व्यापारी वर्ग में रोष है। उन्होंने कहा कि जी.एस.टी. में कोताही पर व्यापारी को सजा का प्रावधान पूर्णतया गलत है। इसे तुरंत प्रभाव से निरस्त किया जाना चाहिए। उन्होंने जी.एस.टी. के तहत व्यापारियों को छूट के लिए टर्नओवर की सीमा में हिमाचल व पंजाब राज्यों में भेद पर भी आपत्ति जताई। 


ऑनलाइन रिटर्न की बाध्यता को भी खत्म किया जाए
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 10 लाख रुपए से कम पर टर्नओवर वाले व्यापारियों को इसकी प्रक्रिया के तहत पंजीकरण से छूट मिलेगी, जबकि पंजाब में इस सीमा को 20 लाख रुपए रखा गया है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन रिटर्न की बाध्यता को भी खत्म किया जाए। उन्होंने कपड़ा, अनाज, तिलहन, कृषि उत्पाद व जीवन रक्षक वस्तुओं को जी.एस.टी. से मुक्त रखने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि जी.एस.टी. के तहत कोई भी वस्तु फ्री नहीं रहेगी। ग्राहकों की एक्सचेंज व ट्रांसफर रिप्लेसमैंट सुविधाएं खत्म हो जाएंगी, जिससे दुकानदारी पर विपरीत असर पड़ेगा। जी.एस.टी. के तहत प्रत्येक बिल को ऑनलाइन अपडेट करना होगा और रिकार्ड मैंटेन करना होगा। हर खरीद का रिकार्ड डे टू डे बेसिस पर रखना होगा। सुमेश ने कहा कि जी.एस.टी. को लागू करते समय सरकार व्यापारी वर्ग को विश्वास में ले, अन्यथा व्यापारी समुदाय को संघर्ष की राह अपनानी पड़ेगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!