चम्बा में हादसे के बाद GS Bali ने दिया बड़ा बयान, जानने के लिए पढ़ें खबर

Edited By Punjab Kesari, Updated: 29 Jul, 2017 09:45 PM

gs bali gave a big statement after the incident in chamba  read the news to know

चम्बा जिला में शनिवार सुबह जोत हादसे के बाद तुरंत हरकत में आए परिवहन मंत्री जी.एस. बाली ने चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है....

फतेहपुर: चम्बा जिला में शनिवार सुबह जोत हादसे के बाद तुरंत हरकत में आए परिवहन मंत्री जी.एस. बाली ने चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है, साथ ही एस.पी. कांगड़ा को आदेश जारी किए हैं कि कानून को तोडऩे वाले को किसी भी सूरत में माफ  न किया जाए। इससे पहले कि पुलिस पर कोई दबाव बनाए, उससे पहले ही नियमों को तोडऩे वालों पर शिकंजा कसा जाए। विश्राम गृह फ तेहपुर में पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि हिमाचल के सभी बॉर्डर एरिया पर नाइट विजन कैमरे लगाए जाएंगे। इसके साथ ही प्रदेश के चिन्हित 300 ब्लैक स्पॉट पर कैमरे लगाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने पंजाब सीमा से सटे इलाकों में बढ़ते अपराध को लेकर भी पुलिस को एहतियात बरतने को कहा। उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा के निचले क्षेत्रों में पंजाब बॉर्डर पर नजर रखी जाए और डमटाल में मिले शवों को लेकर भी छानबीन हो। 

कोटखाई केस पर भाजपा कर रही राजनीति
उन्होंने कहा कि कोटखाई केस पर भाजपा राजनीति कर रही है। गुडिय़ा केस में जांच चल रही है। वहीं उनसे भाजपा में जाने की अटकलों पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कब क्या हो जाए, यह किसी को पता नहीं है। उन्होंने सी.एम. के शनिवार के कार्यक्रम का उदाहरण देते हुए कहा कि आज क्या पता था कि बारिश होगी और सी.एम. का कार्यक्रम स्थगित हो जाएगा। उन्होंने यह साफ-साफ  कह दिया कि आने वाले कल का किसी को पता नहीं कि क्या होगा। इस मौके पर नूरपुर के विधायक अजय महाजन, युवा कांग्रेस नेता अमित पठानिया और फतेहपुर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता गिरधर गोपाल शर्मा आदि मौजूद थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!