आठ साल से विशेष बच्चों के स्कूल को सरकार नहीं दे पाई ग्रांट

Edited By Updated: 23 Jan, 2017 08:10 PM

from eight years govt doesn  t gave permission to the schools of special childs

साकार संस्था द्वारा विशेष बच्चों से खास मुलाकात कार्यक्रम का आयोजन ढोढ़वा में किया गया जिसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (परिवीक्षाधीन) उपमंडलाधिकारी सुन्दरनगर प्रियंका वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि जबकि बी.बी.एम.बी. के चीफ इंजीनियर डी.के. गुप्ता ने...

सुंदरनगर (नितेश सैनी) साकार संस्था द्वारा विशेष बच्चों से खास मुलाकात कार्यक्रम का आयोजन ढोढ़वा में किया गया जिसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (परिवीक्षाधीन) उपमंडलाधिकारी सुन्दरनगर प्रियंका वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि जबकि बी.बी.एम.बी. के चीफ इंजीनियर डी.के. गुप्ता ने वशिष्ट  अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने स्कूल में बच्चों के उत्थान के लिए चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों व सुविधाओं  के बारे में जानकारी ली। उन्होंने समाजकल्याण के उद्देश्य से चलाए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए संस्था की हरसम्भव सहायता करने का आश्वासन दिया। 

बच्चों ने दीं  रंगारंग प्रस्तुतियां
इससे पूर्व विशेष बच्चों द्वारा ए मेरे वतन के लोगों जरा याद करो कुर्बानी, रंग दे बसन्ती चोला, रघु पति राघव इत्यादि गानों पर रंगारंग प्रस्तुतियां देते हुए सबका मन मोह लिया। इस मौके पर भाजपा युवा नेता जगदीश राणा, संस्था के संस्थापक महेश शर्मा, शीतल कोहली, उपप्रधान जितेंदर गुप्ता, सदस्य अनिल सूद, नितेश सैनी, जसवीर ठाकु र,अश्वनी सैनी, हेम सिंह, स्कूल स्टाफ प्रियंका शर्मा, जया भारद्वाज, जया चौहान, पवना वर्मा, डिम्पल रत्न, मनोज ठाकुर ,खेम राज ठाकुर,जमना देवी सोनू देवी, पुष्पांजलि ,भावना राणा, रुको देवी पूजा देवी, उर्मिला देवी सहित अन्य गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। 

लगेगा गीजऱ पक्का होगा ग्राऊंड
हाल की में  संस्था द्वारा उपयुक्त मंडी से विशेष बच्चों के स्कूल को आर्थिक सहायता हेतु मांग पत्र भेज गया था जिस पर बीबीएमबी चीफ इंजनीयर ने सहयोग करने की पेशकश करते हुए चार लाख से विशेष बच्चों का स्कूल ग्राउंड व नालिया पक्का करवाने की बात कही है । वही नैनिका एंटर प्राईजिस पुराना बाजार के एमडी अमित भरद्वाज द्वारा 100 लीटर सोलर गीजऱ लगाने की घोषणा की है। इसमें अब बच्चों को ठंड में भी राहत मिलेगी। 

आठ सालों से विशेष बच्चों के स्कूल को न प्रदेश सरकार न केंद्र दे पाई ग्रांट
साकार संस्था के संस्थापक महेश शर्मा ने पत्रकारों से अपना दिल का दर्द सांझा करते हुए बताया कि उनकी संस्था पिछले 8 सालों से मंद बुद्धि बच्चों का स्कूल अपने स्तर व जनसहयोग से चला रहे हैं। राजनेताओं सहित केंद्र व प्रदेश सरकार के आला मंत्रियों व सांसदों से ग्रांट दिलवाने के लिए रात दिन एक किया लेकिन आज तक उन्हें कोई भी सरकारी स्तर पर सहायता प्रदान नहीं की गई। उन्होंनेे बताया कि मंडी जिला में ही तकरीबन 2000 बचे मानसिकता से अपंग हंै जिसमें से मात्र 200 बचे ही विशेष शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। 

सरकार से सहयोग न मिलने के चलते भारी दिक्कतें पेश आ रही हंै
मौजूदा समय में संस्था द्वारा 2 स्कूल चलाए जा रहे हैं जिसमे एक पधर में है जबकि दूसरा ढोढ़वा में है जिसमे तकरीबन 80 बच्चों को शिक्षा के साथ अपने पैरों पर खड़ा करने का प्रयास करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया की उनकी जिला के विभिन्न क्षेत्रों में मन्द बुद्धि बच्चों के लिए घर द्वार स्कूल खोलने की योजना है  लेकिन सरकार से सहयोग न मिलने के चलते उन्हें भारी दिक्कतें पेश आ रही हंै, वहीं उन्होंने उपयुक्त मंडी व बीबीएमबी प्रबंधन से मिल रहे  सहयोग पर आभार जताया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!