विदेश में भी देख पाएंगे अब हिमाचल की पहली फिल्म 'सांझ', अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिलीज

Edited By Punjab Kesari, Updated: 12 Jul, 2017 03:37 PM

foreign also in will be able to see now of himachal first film saanjh

हिमाचली सिनेमा को पहचान देने वाली पहली पहाड़ी फिल्म ''सांझ'' मंगलवार को इंटरनेट पर रिलीज हो गई है।

हमीरपुर: हिमाचली सिनेमा को पहचान देने वाली पहली पहाड़ी फिल्म 'सांझ' मंगलवार को इंटरनेट पर रिलीज हो गई है। हिमाचली लोगों के अलावा दुनिया भर में दर्शक इस फिल्म को इंटरनेट पर देख सकते हैं। हमीरपुर में स्थित साइलेंट हिल्स स्टूडियो के बैनर तले बनी इस फिल्म की कहानी 16 साल की संजू और उसकी बूढ़ी दादी के जीवन पर आधारित है। खास बात यह है कि यह पहली फिल्म है जो हिमाचली भाषा में बनी है। बताया जाता है कि फिल्म के निर्माता एवं निर्देशक अजय सकलानी हिमाचल के मंडी जिले के धर्मपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं।
PunjabKesari
PunjabKesari

यह फिल्म अप्रैल में देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है
इससे पहले यह फिल्म अप्रैल में देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। रिलीज से पहले यह फिल्म उस समय सुर्खियों में आई थी जब इसे अमरिका में सर्वश्रेष्ठ फिल्म से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड ऑफ मेरिट से सम्मानित की जा चुकी है। 'सांझ' फिल्म की कहानी 16 साल की संजू और उसकी बूढ़ी दादी के जीवन पर आधारित है। संजू अपने माता-पिता के साथ शहर में रहती है। यहां उसकी जिंदगी में घटी एक घटना की वजह से उसके पिता उसे जबरदस्ती गांव में उसकी दादी के पास छोड़ देते हैं। वहीं दादी और पोती की आपसी नोक झोंक और प्यार के बीच की यह कहानी दर्शकों को रुला देती है। 
PunjabKesari
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!