अस्पताल में चोरी के ऐसे तरीके ने उड़ाए लोगों के होश, जानिए कैसे

Edited By Punjab Kesari, Updated: 03 Dec, 2017 10:18 PM

fly senses of people from such method of stealing in hospital  know how

भोरंज थाना के तहत डली में स्थित एक निजी अस्पताल में शनिवार रात को चोरों ने खिड़की के शीशे तोड़कर अंदर रखे 1 लाख 85 हजार रुपए पर हाथ साफ कर डाला।

भोरंज: भोरंज थाना के तहत डली में स्थित एक निजी अस्पताल में शनिवार रात को चोरों ने खिड़की के शीशे तोड़कर अंदर रखे 1 लाख 85 हजार रुपए पर हाथ साफ कर डाला। चोरों ने इस वारदात को बड़े ही शातिर तरीके से अंजाम दिया। किसी को विश्वास नहीं हो रहा था कि शीशे के इतने छोटे स्पेस से कोई अंदर कैसे दाखिल हुआ होगा। चोरी को अंजाम देने के पश्चात चोरों ने कमरे को कुंडी से लॉक कर दिया। पुलिस सारा दिन कमरे को खुलवाने के लिए मशक्कत करती रही। इस कार्य को करने के लिए उसने खोजी कुत्तों को बुलाना बेहतर समझा लेकिन हमीरपुर से इन कुत्तों का स्क्वायड किसी कार्य से सोलन गया हुआ था, जो देर शाम तक मौके पर नहीं पहुंच पाया था। 
PunjabKesari
निर्माण कार्य के लिए रखी थी नकदी
अस्पताल के मालिक डा. राजन विवेक शर्मा ने बताया कि जब सुबह आकर उन्होंने देखा तो खिड़की के शीशे टूटे हुए थे। जब उन्होंने अस्पताल का मेन शटर खोलकर देखा और कमरा खोलना चाहा तो अंदर से कुंडी लगी हुई थी। जब दरवाजे के वैंटीलेटर से झांक कर देखा तो एक लैपटॉप गायब था जबकि एल.ई.डी. दीवार से छुड़ाकर नीचे फैंक दी गई थी। चुराई गई नकदी उन्होंने निर्माण कार्य के लिए रखी थी।
PunjabKesari
काफी समय से सक्रिय है चोर गिरोह
काबिलेगौर है कि इस इलाके में चोर गिरोह काफी समय से सक्रिय है। करीब 2 माह पहले भी एक ग्रामीण पवन कुमार राही के मकान के ताले तोड़कर चोरों ने करीब 15 हजार रुपए नकद तथा अन्य सामान पर हाथ साफ कर डाला था। एस.एच.ओ. भोरंज मुकेश कुमार ने बताया कि चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है लेकिन डॉग स्क्वायड पहुंचने और कमरा खुलने से पहले आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता। 

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!