धर्मशाला में एक साल बाद लीजिए Sky Bus का मजा, प्रोजैक्ट रिपोर्ट तैयार

Edited By Updated: 22 Mar, 2017 08:10 PM

enjoy in sky bus a year later in dharamsala  project report ready

धर्मशाला में अब महज एक साल के इंतजार के बाद लोग स्काई बस में सफर करने का लुत्फ उठा पाएंगे।

धर्मशाला (जिनेश): धर्मशाला में अब महज एक साल के इंतजार के बाद लोग स्काई बस में सफर करने का लुत्फ उठा पाएंगे। इस संबंध में शहरी विकास विभाग ने बकायदा प्रोजैक्ट रिपोर्ट तैयार कर ली है। वहीं नगर निगम की बी.ओ.डी. पहले ही अपनी मुहर लगा चुकी है। अब स्काई-वे के निर्माण का रास्ता पूरी तरह से साफ हो चुका है। इस प्रोजैक्ट के लिए 250 करोड़ रुपए का भी प्रावधान किया जा चुका है। शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने बताया कि स्काई बस की सुविधा देने वाला धर्मशाला देश का प्रथम शहर बन जाएगा।

यह है योजना की प्रपोजल
स्काई बस योजना के तहत जो प्रपोजल बनाया गया है, इसके आधार पर ट्रैक का निर्माण गग्गल से भागसूनाग व धर्मशाला से फतेहपुर होकर डाढ तक बनाया गया है। पहले चरण में 15 स्टेशन बनाए जाने की योजना बनाई गई है, जो मुख्य जगहों को शहर के साथ जोड़ेगा। प्रपोजल के अनुसार यह ट्रैक 15.4 किलोमीटर का रहेगा। दूसरे चरण में ट्रैक की लंबाई को बढ़ाया जाएगा, जिसकी कुल लंबाई 11.8 किलोमीटर है जोकि गग्गल एयरपोर्ट से जतेहड़ होते हुए गग्गल पहुंचेगा तथा दूसरी ओर सिद्धबाड़ी-तपोवन से होकर डाढ तक बढ़ाया जाएगा, जिसमें 2 स्टेशन बनाने की योजना बनाई गई है। प्रस्तावित टै्रक के मार्ग के अनुसार शहर के निर्माण की सरंचना व आसपास की सुंदर जगहों को ध्यान में रखकर बनाई गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!