EC चीफ के शिमला दौरे को माना जा रहा अहम, कभी भी हो सकती है चुनावों की घोषणा

Edited By Punjab Kesari, Updated: 24 Sep, 2017 09:22 AM

ec chief of shimla tour to be judged it is important

हिमाचल प्रदेश में कभी भी विधानसभा चुनाव का ऐलान हो सकता है।

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कभी भी विधानसभा चुनाव का ऐलान हो सकता है। इस सिलसिले में केंद्रीय मुख्य निर्वाचन आयुक्त अचल कुमार ज्योति के दौरे को काफी अहम माना जा रहा है। वह रविवार को शिमला पहुंच रहे हैं। यहां निर्वाचन से जुड़ी तैयारियों का जायजा लेंगे। उनके दौरे के मद्देनजर राज्य के सरकारी अमले ने भी कमर कस ली है। राज्य सरकार भी चुनाव करवाने के लिए पूरी तैयार दिख रही है। इससे यह भी साफ जाहिर है कि अक्तूबर माह में कभी भी आचार संहिता लग सकती है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त अचल कुमार ज्योति आयोग के अन्य सदस्यों सहित 24 से 25 सितम्बर, 2017 तक हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 की तैयारियों की समीक्षा के लिए 2 दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। 


2 दिवसीय दौरे के दौरान आयोग करेंगे उच्चाधिकारियों के साथ बैठकें
आयोग के अन्य सदस्यों में निर्वाचन आयुक्त ओम प्रकाश रावत तथा सुनील अरोड़ा, उपनिर्वाचन आयुक्त उमेश सिन्हा, संदीप सक्सेना, सुदीप जैन, महानिदेशक दिलीप शर्मा, धीरेंद्र ओझा, भारत निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल शर्मा तथा सलाहकार विपिन कटारा भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के साथ होंगे। हिमाचल प्रदेश के अपने 2 दिवसीय दौरे के दौरान आयोग प्रदेश के जिला निर्वाचन अधिकारियों, जिलाधीशोंं, पुलिस अधीक्षकों, नोडल अधिकारियों तथा उच्चाधिकारियों के साथ अनेक बैठकें करेंगे। उपनिर्वाचन आयुक्त संदीप सक्सेना जिलाधीशों तथा पुलिस अधीक्षकों के साथ 24 सितम्बर को सुबह 9:30 बजे तथा नोडल अधिकारियों के साथ दोपहर 12 बजे पीटरहॉफ शिमला में बैठकों की अध्यक्षता करेंगे। विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारी 24 सितम्बर को सायं 5:30 बजे आयोग के समक्ष चुनावों की तैयारियों पर पावर प्वाइंट प्रस्तुतियां देंगे। इसी दिन आयोग शाम 6:30 बजे विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ बैठक करेगा। 


25 सितम्बर को पीटरहॉफ में प्रैस मीडिया को संबोधित करेगा आयोग
इसके बाद आयोग द्वारा मुख्य निर्वाचन अधिकारी, पुलिस नोडल अधिकारी तथा सी.एपी.एफ. नोडल अधिकारियों के साथ सायं 7:45 बजे बैठक आयोजित की जाएगी। हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रात: 9:30 बजे आयोग द्वारा उठाए गए कदमों व चुनाव को लेकर अन्य तैयारियों से अवगत करवाएंगे। आयोग प्रात: 9:40 बजे अपना संबोधन देगा तथा इसके बाद जिलाधीश व पुलिस अधीक्षक अपनी-अपनी प्रस्तुतियां देंगे। आयोग द्वारा प्रदेश के उच्चाधिकारियों के साथ दोपहर बाद 3:15 बजे बैठक आयोजित की जाएगी। भारतीय निर्वाचन आयोग 25 सितम्बर को शाम 5 बजे पीटरहॉफ में प्रैस मीडिया को संबोधित करेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!