देवभूमि की बेटी भावना खेलेगी 7वां नैटबॉल नैशनल, 6 बार राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में ले चुकी है भाग

Edited By Punjab Kesari, Updated: 07 Mar, 2018 10:33 AM

dev bhoomi daughter will play pride 7th netball national

मंडी के सरकाघाट की पंचायत पटड़ीघाट के अंतर्गत आने वाले हड़सर गांव की बेटी भावना शर्मा पंजाब के मोहाली में आगामी 25 मार्च को 7वें राष्ट्रीय नैटबॉल मुकाबलों में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। इससे पूर्व वह प्रदेश की ओर से पहले ही 6 बार राष्ट्रीय...

मंडी: मंडी के सरकाघाट की पंचायत पटड़ीघाट के अंतर्गत आने वाले हड़सर गांव की बेटी भावना शर्मा पंजाब के मोहाली में आगामी 25 मार्च को 7वें राष्ट्रीय नैटबॉल मुकाबलों में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। इससे पूर्व वह प्रदेश की ओर से पहले ही 6 बार राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में खेल चुकी है। भावना ने पिछले साल पटड़ीघाट स्थित वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल धनेड़ से जमा 2 की पढ़ाई पूरी की है। घर की आर्थिक स्थिति के कारण वह आगे की पढ़ाई पूरी करने में असमर्थ है। 
PunjabKesari

भावना की एक बहुत ही निर्धन परिवार से संबंध रखती है और उसकी माता धनेड़ स्कूल में ही मिड-डे मील कार्यक्रम के तहत खाना बनाकर परिवार को पाल रही है जबकि उसके पिता कई वर्ष पूर्व घर छोड़कर कहीं चले गए हैं। उसके घर की तंगहाली के कारण अपने नौनिहाल में रहती है।


भावना के पास खंड स्तर से लेकर प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर तक के पदकों के ढेर लगे हैं लेकिन न तो प्रदेश सरकार और न ही किसी स्वयंसेवी संस्था की ओर से उसको सहायता प्रदान करने का हाथ बढ़ा है। उसने कहा कि अगर उसे सरकारी नौकरी या खेल हॉस्टल में बिना किसी खर्च के दाखिला मिलता है तो वह अपने प्रदेश का आगामी कई वर्षों तक नाम रोशन कर सकती है।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!