Ridge पर रैली को लेकर चिंतित हुए Deputy Mayor, PM मोदी को लिखा पत्र

Edited By Updated: 20 Apr, 2017 06:53 PM

deputy mayor worried about rally on ridge letter written to pm modi

शिमला के उपमहापौर टिकेंद्र पंवर ने देश के प्रधानमंत्री को रिज मैदान में 27 तारीख को होने वाली रैली को वहां न करके किसी अन्य स्थान पर करने का अनुरोध किया है।

शिमला (विकास शर्मा): शिमला के उपमहापौर टिकेंद्र पंवर ने देश के प्रधानमंत्री को रिज मैदान में 27 तारीख को होने वाली रैली को वहां न करके किसी अन्य स्थान पर करने का अनुरोध किया है। बता दें कि 27 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिमला आ रहे हैं और उनके औपचारिक कार्यक्रम में शिमला के जुब्बल हट्टी हवाई अड्डे पर दोबारा से हवाई सेवा शुरू होगी और उसके बाद प्रधानमंत्री शिमला के ऐतहासिक रिज मैदान पर जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री की रिज मैदान में होने वाली जनसभा पर अपनी चिंता जताते हुए उपमहापौर ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर रिज मैदान के नीचे पानी के टैंक की कमजोर दीवारों का हवाला देते हुए रैली को वहां न करके किसी अन्य स्थान पर करने का अनुरोध किया है। 

PunjabKesari

टैंक की दीवारों में आई बड़ी दरारें
उन्होंने कहा कि मैंने और मेयर साहब ने कुछ महीने पहले ही इस टैंक का दौरा किया था। इसकी दीवारों में काफी बड़ी दरारें आ गई हैं। वहीं जनसभा से इसके टूटने का डर बढ़ जाएगा। उन्होंने कहा कि रिज मैदान राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के लिए अनुबंधित स्थान है, केवल वे ही अपनी स्वेछा अनुसार इसे बदल सकते हैं।  इसमें राज्य सरकार या शिमला कार्पोरेशन का कोई अधिकार नहीं है। इसलिए मैंने उनसे अनुरोध किया है कि वे जनसभा को कहीं और शिफ्ट कर दें। यदि टैंक टूट गया तो स्थिति काबू में नहीं आएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!