सड़क से निकल कर खेतों में जा घुसी बस, ऐसे बची यात्रियों की जान

Edited By Punjab Kesari, Updated: 29 Jul, 2017 06:49 PM

bus out of the road and entered in fields  such save life of passengers

नेरचौक-कलखर मार्ग पर गलमा के पास एक बस खेतों में लुढ़क गई।

नेरचौक: नेरचौक-कलखर मार्ग पर गलमा के पास एक बस खेतों में लुढ़क गई। जानकारी के मुताबिक शनिवार प्रात: हमीरपुर से आ रही एक निजी बस (एच.पी. 67 ए 7979) गलमा के पास पहुंचते ही सड़क से नीचे लुढ़क गई। गनीमत रही कि सभी सवारियां सुरक्षित बच निकलने में कामयाब रहीं लेकिन बस चालक को मामूली चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि बस यात्रियों से भरी थी। गलमा के पास पहुंचते ही बस में कोई तकनीकी खराबी आ गई, जिससे बस सड़क किनारे खेतों में लुढ़क गई।

हो सकता था बड़ा हादसा
गौरतलब है कि नेरचौक से कलखर तक सड़क में बहुत ही घुमावदार मोड़ हैं। बस में यदि कुछ देर पहले खराबी आई होती तो बस ढांक से नीचे गिर सकती थी और एक बड़ा हादसा घटित हो सकता था। एस.डी.एम. बल्ह संजीव धीमान ने बताया कि बस के अनियंत्रित होने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए थे। तकनीकी खराबी आने के कारण बस सड़क से नीचे उतर गई थी, सभी यात्री सुरक्षित हैं, वहीं बस को भी निकाल लिया गया है। 

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!