बीजेपी का चुनावी मैनिफेस्टो जारी, हिमाचल में सुशासन का वायदा

Edited By Punjab Kesari, Updated: 29 Oct, 2017 05:12 PM

bjp  s election manifesto continues  good governance promises in himachal

1. CM कार्यालय में स्थापित होगी 24x7 ''होशियार हेल्पलाइन'' जिससे भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे।

चुनावी घोषणा पत्र की बड़ी अहम बातें

1. CM कार्यालय में स्थापित होगी 24x7 'होशियार हेल्पलाइन' जिससे भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे।

2. बीजेपी के सभी विधायक सार्वजनिक तौर पर अपनी संपत्ति खुद घोषित करेंगे।

3. पूर्व सैनिकों से गठित होगी 'मेजर सोमनाथ वाहिनी' जो चोरी, डकैती और नशीले पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाएगी।

4. अवैध खनन के कारोबार को रोकने के लिए ज्वाइंट टास्क फोर्स गठित होगी।

5.  'गुड़िया योजना' के तहत महिला सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी, 24x7 महिला पुलिस थाने औऱ हेल्पलाइन नंबर जारी करेंगे।

6. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर पंचायत में बनेंगे सशक्त स्त्री केंद्र।

7. 60 साल से अधिक आयु वाले नागरिकों को मिलेगी सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुफ्त चार धाम यात्रा की भी सुविधा देंगे।

8. नौकरियों में ग्रेड-3, ग्रेड-4 के लिए इंटरव्यू होंगे बंद, योग्यता के आधार पर भर्तियां होंगी।

9. सभी ज़िलों में सालाना रोज़गार मेले आयोजित किए जाएंगे।

10. हिमाचल के किसानों की 2022 तक आय को दोगुना करने का लक्ष्य।

11. प्रदेश में नए पर्यटन स्थल विकसित होंगे, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

12. 'अपना घर' योजना के तहत 2022 तक हर गरीब को मिलेगा आशियाना।

13. मजदूरों की न्यूनतम दिहाड़ी में बढ़ोतरी करेंगे और 'अटल पेंशन योजना' के तहत पेंशन का लाभ देंगे।

14. हिमाचल के सभी मंदिरों को 'देवभूमि दर्शन सर्किट' से जोड़कर धार्मिक पर्यटन को विकसित करेंगे।

15. दुर्गम, कबायली इलाकों में आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा के लिए हेली-एंबुलेंस पहुंचाएंगे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!