कुल्लू के विश्वजीत ने जीता मिस्टर हिमाचल का खिताब-2017

Edited By Punjab Kesari, Updated: 20 Nov, 2017 06:33 PM

bilaspur  kullu  vishwajit  mr  himachal

बिलासपुर के लुहणू स्थित इंडोर खेल स्टेडियम में चल रही प्रथम राज्य स्तरीय बॉडी बिल्ंिडग प्रतियोगिता का समापन हो गया।

बिलासपुर के आदित्य पाल दास रहे मिस्टर हिमाचल के रनरअप
बिलासपुर:
बिलासपुर के लुहणू स्थित इंडोर खेल स्टेडियम में चल रही प्रथम राज्य स्तरीय बॉडी बिल्ंिडग प्रतियोगिता का समापन हो गया। इस अवसर पर हरीश नड्डा पुत्र केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की व विजेताओं को पुरस्कृत किया। हरीश नड्डा ने इस प्रतियोगिता के आयोजन में सहयोग के रूप में 11 हजार रुपए की राशि भी प्रदान की। मुख्यातिथि हरीश नड्डा ने कहा कि बिलासपुर में इतनी बड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु आयोजक बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि हर युवा देश की रीढ़ होते हैं। खेलें युवाओं को शारीरिक व मानसिक तौर पर बलवान बनाती हैं। इससे पूर्व प्रतियोगिता प्रभारी पावर जिम के संचालक मोहित बंसल ने मुख्यातिथि हरीश नड्डा को स्मृतिचिह्न भेंट कर उनका अभिनंदन व स्वागत किया। इस बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में प्रदेश के 21 बॉडी बिल्डरों ने अपने शरीर सौष्ठव का प्रदर्शन कर उपस्थित दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। 

प्रतियोगिता में इन्होंने लिया भाग
इस प्रतियोगिता में मंडी के बॉडी बिल्डर सौरभ ठाकुर, अजय कुमार, सूरज कुमार, संजीव व शशि, सोलन के विशाल शर्मा व पवन चौधरी, बिलासपुर के दीपक चौहान, जितेंद्र, अमन कुमार, शुभम, मेहर चंद, आदित्य पाल दास, सुनील शर्मा व कैलाश, हमीरपुर के काॢतक, ऋषि कुमार, नीरज व विनोद, कुल्लू के राज व विश्वजीत ने अपने बेहतरीन शरीर सौष्ठव का प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया। इस प्रतियोगिता में मिस्टर इंडिया रनरअप शैंटी सिंह, मिस्टर नॉर्थन इंडिया रूपांकर पब्बी व गोविंद घोष निर्णायक मंडल में शामिल रहे। प्रतियोगिता के दौरान नन्हे बच्चों साहिल, रिद्धि-सिद्धि व स्वस्तिक ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों के विजेताओं को एल.सी.डी., टी.वी., स्मार्ट वॉच, होम थिएटर, प्रोटीन सप्लीमैंट्स व नकद ईनाम दिए गए। 

ये रहे परिणाम 
इस प्रतियोगिता के सबसे बड़े खिताब चैम्पियन ऑफ चैम्पियन्ज यानी मिस्टर हिमाचल-2017 को कुल्लू के विश्वजीत ने जीता जबकि बिलासपुर के उभरते हुए बॉडी बिल्डर आदित्य पाल दास (21) रनरअप रहे। चैम्पियन ऑफ चैम्पियन्ज प्रतियोगिता में 5 प्रतिभागियों ने भाग लिया। बैस्ट पोज का पुरस्कार बरमाणा के जितेंद्र ने जीता, वहीं प्रतियोगिता के फिटनैस मॉडल राऊंड में 10 बॉडी बिल्डरों ने भाग लिया जिसमें नालागढ़ (सोलन) के विशाल शर्मा विजेता रहे जबकि बरमाणा के जितेंद्र दूसरे व बिलासपुर के आदित्य पाल दास तीसरे स्थान पर रहे। इसके बाद वर्ग अनुसार राऊंड बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में सभी 21 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें 50-55 किलोग्राम भार वर्ग में सरकाघाट (मंडी) के संजीव कुमार विजेता रहे। 55-60 किलोग्राम भार वर्ग में सुंदरनगर के सूरज कुमार विजेता रहे। 60-65 किलोग्राम भार वर्ग में बरमाणा के जितेंद्र विजेता रहे। 70-75 किलोग्राम भार वर्ग में बिलासपुर के आदित्य पाल दास विजेता रहे। 75-80 किलोग्राम भार वर्ग में कुल्लू के विश्वजीत भानू विजेता रहे।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!