वन रक्षक मौत मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आरोपी आज होंगे कोर्ट में पेश

Edited By Punjab Kesari, Updated: 20 Aug, 2017 11:55 PM

big success in forest guard death case  accused will presented in court

वन रक्षक होशियार सिंह मौत मामले में फरार चल रहे 4 वन काटुओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मंडी: वन रक्षक होशियार सिंह मौत मामले में फरार चल रहे 4 वन काटुओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि वन रक्षक होशियार सिंह का शव जंगल में पेड़ से लटका मिला था। पहले पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था। बाद में सुसाइड नोट मिलने पर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने व वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत का मामला दर्ज किया था। पुलिस के मुताबिक मृतक वन रक्षक के जिस फोन को जब्त किया था उसमें उसने कई सबूत रखे हुए थे और इन 4 वन काटुओं के फोटो भी खींच रखे थे जबकि अपने सुसाइड नोट में भी उसने कई नामों के खुलासे किए थे। पुलिस ने वन तस्करों के खिलाफ आई.पी.सी. की धारा 379 व 32,33 भारतीय वन अधिनियम के तहत थाना करसोग में 21 जुलाई को मामला दर्ज कर लिया था। अब मोबाइल से डाटा रिकवरी के बाद रविवार को इनकी गिरफ्तारी भी कर ली है। 
PunjabKesari
ये आरोपी किए गिरफ्तार  
आरोपियों की पहचान चंद्रमणी पुत्र शिव राम निवासी गांव शिल्ली सेरी डा. महोग तहसील करसोग, देश राज पुत्र शिव राम निवासी गांव शिल्ली सेरी, हेम राज पुत्र शिव राम निवासी गांव शिल्ली सेरी व भवनीश पुत्र हेम राज निवासी गांव शिल्ली सेरी के रूप में हुई है। इनकी करसोग पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी तथा ये लोग अपने घर से भाग गए थे। एस.पी. मंडी अशोक कुमार ने कहा कि सोमवार को चारों आरोपी अदालत में पेश किए जाएंगे व इनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!