भुंतर में ब्यास पर बना बैली पुल 10 नवंबर से हो जाएगा बंद

Edited By Punjab Kesari, Updated: 26 Oct, 2017 12:20 PM

bhuntar in on beas make bailey bridge 10 november be from will stop

कुल्लू जिला के भुंतर में ब्यास नदी पर बना बैली पुल 10 नवंबर से बंद हो जाएगा। क्योंकि इस पुल की जगह पर अब नया पुल बनेगा।

कुल्लू: कुल्लू जिला के भुंतर में ब्यास नदी पर बना बैली पुल 10 नवंबर से बंद हो जाएगा। क्योंकि इस पुल की जगह पर अब नया पुल बनेगा। उपायुक्त यूनुस ने भुंतर के बैली पुल की जगह नए पुल के निर्माण की तुरंत आवश्यकता को देखते हुए यह निर्णय लिया है। इसके अलावा बैली पुल 10 नवंबर से लेकर 10 दिसंबर तक वाहनों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए उपायुक्त यूनुस ने बताया कि उक्त अवधि के दौरान मणिकर्ण और मनाली से मंडी की ओर जाने वाले छोटे वाहन पारला भुंतर, जरड़, रूआड़ू और बजौरा पुल होते हुए बजौरा की ओर निकलेंगे।
PunjabKesari

मालवाहक वाहन इतने बजे तक कुल्लू से कर सकेंगे सफर
ध्यान रहे कि मनाली से मंडी की ओर जाने वाले वोल्वो बसें और अन्य बसें रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक भूतनाथ पुल से कुल्लू में प्रवेश करके सरवरी बस स्टैंड, ढालपुर और मौहल होते हुए भुंतर पहुंचेंगी। सभी भारी मालवाहक वाहन रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक ही कुल्लू से आ-जा सकेंगे। उपायुक्त ने बताया कि यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए भुंतर चैक से रामशिला के गैमन पुल तक नो पार्किंग और टो-अवे जोन रहेगा। 
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!