BDO ने दिए आदेश, यहां 33 पंचायतों से 532 फर्जी गरीबों का पत्ता होगा साफ

Edited By Punjab Kesari, Updated: 30 Sep, 2017 12:28 AM

bdo gave order  here will be 532 bogus poor name cut off from 33 panchayat

बी.पी.एल. सूची में पंचायत प्रतिनिधियों की मिलीभगत से पिछले कई वर्षों से पात्र गरीबों के हकों पर ऐश कर रहे ऐसे सैंकड़ों अपात्र फर्जी गरीबों की अब खैर नहीं....

भोरंज: बी.पी.एल. सूची में पंचायत प्रतिनिधियों की मिलीभगत से पिछले कई वर्षों से पात्र गरीबों के हकों पर ऐश कर रहे ऐसे सैंकड़ों अपात्र फर्जी गरीबों की अब खैर नहीं क्योंकि अब ऐसे फर्जी गरीबों की लंबी सूची बनाकर कार्रवाई के आदेश सूबे की 33 ग्राम पंचायतों को बी.डी.ओ. भोरंज ने दे दिए हैं। जिन्हें आने वाली ग्राम सभा में सभी प्रधानों या सचिवों को सख्ती से ऐसे लोगों से निपटने एवं इनका नाम काटने संबंधी आदेश की पालना करनी होगी। काबिलेगौर है कि ब्लाक भोरंज से कई पात्र गरीब जिनका बी.पी.एल. सूची में नाम नहीं है इन लोगों की शिकायतों के आधार पर प्रदेश सरकार के आदेशों के अनुसार बीते वर्ष जिला प्रशासन ने एस.डी.एम. भोरंज ने एक टीम गठित कर बी.पी.एल. में डाले परिवारों का निरीक्षण कर गठित टीम में शामिल अधिकारियों को जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा था।

बीते वर्ष सौंपी थी उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट
अधिकारियों ने सभी ग्राम पंचायतों का बी.पी.एल. सूची में डाले लोगों का घर-घर जाकर निरीक्षण कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को बीते वर्ष सौंपी थी लेकिन लंबी जद्दोजहद के बाद अब प्रशासन ने सजगता दिखाते हुए ऐसे फर्जी गरीबों जोकि गरीबों के हक पर ऐश कर रहे थे, को आने वाली ग्रामसभा में सीधे तौर पर काटकर पात्र गरीबों का चयन करने के निर्देश जारी किए हैं।

इन पंचायतों से कटेंगे लोगों के नाम
खंड विकास अधिकारी भोरंज कार्यालय के पत्र संख्या एम.ए/2016-9034493-4520 के अनुसार उपमंडल की ग्राम पंचायत भोरंज के 51, टिक्करी मिन्हासां के 16, लुद्दर महादेव के 26, धमरोल के 57, अमरोह के 8, भकेड़ा के 15, पपलाह के 19, हनोह के 32, भौंखर के 25, बडैहर के 35, गरसाहड़ के 32, बाहनवीं के 12, कड़ोहता के 17, खरवाड़ के 22, झरलोग के 9, मुंडखर के 21, सधरियाण के 32, नंधन के 21, पट्टा के 16, धीरड़ के 37, कक्कड़ के 10, भुक्कड़ के 18 तथा कुल 532 ऐसे व्यक्ति जोकि गरीबों के हकों पर कुंडली मारकर ऐश कर रहे हैं, इन्हें सूची से काटने के निर्देश जारी किए हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!