बाली बिकवाएंगे किसानों की सब्जी, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

Edited By Punjab Kesari, Updated: 22 Jun, 2017 01:50 PM

bali will sell the farmers vegetable to know for read full news

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री जी.एस. बाली ने कहा कि हिमाचल सरकार द्वारा चलाई जा रही...

नगरोटा बगवां: खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री जी.एस. बाली ने कहा कि हिमाचल सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है। बाली बुधवार को नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आपका विधायक आपके घर-द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत जनसमस्याओं का निपटारा करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने नगरोटा बगवां के बलधर, ठारू, त्रिण्ड, बड़ाई, सुनेहड़, मूंदला, उपरला मूमता, बूहला मूमता, झिकली कोठी, अमतराड़ तथा नोगजा गांवों में लोगों की समस्याओं को सुना तथा अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा करते हुए शेष समस्याओं के शीघ्र निपटारे के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मूंदला, सदरपुर, ठारू व समलोटी आदि गांवों के अधिकतर लोग सब्जी उत्पादन का कार्य करते हैं।


इन क्षेत्रों में विशेषज्ञों के साथ कैम्पों का आयोजन किया जाएगा
पालमपुर, नगरोटा, कांगड़ा और धर्मशाला के बस अड्डों पर सब्जी बेचने के लिए उपयुक्त स्थान उपलब्ध करवाने पर भी शीघ्र गहनता से विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों को जैविक विधि द्वारा सब्जी उत्पादन को लेकर शिक्षित व प्रेरित करने के लिए शीघ्र ही इन क्षेत्रों में विशेषज्ञों के साथ कैम्पों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन व पुलिस को इस प्रकार के कारोबार में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को नशे की समस्या को लेकर जागरूक करने के लिए शीघ्र ही नगरोटा से टांडा तक एक मैराथन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विधानसभा क्षेत्र के हर वर्ग के लोगों, महिला, युवक मंडलों व गैर सरकारी संस्थाओं को सम्मिलित किया जाएगा।    

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!