एशिया का सबसे ऊंचा पुल जनता को समर्पित, CM ने वीडियो कांफ्रैंसिंग से किया उद्घाटन

Edited By Punjab Kesari, Updated: 03 Sep, 2017 11:03 PM

asia  s highest bridge dedicated to public  cm inaugurated by video conferencing

जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में हिमाचल लोग निर्माण विभाग ने एक और कीर्तिमान दर्ज किया है।

उदयपुर: जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में हिमाचल लोग निर्माण विभाग ने एक और कीर्तिमान दर्ज किया है। स्पीति उपमंडल में एशिया के सबसे ऊंचे गांवों को सड़क सुविधाओं से जोडऩे के बाद विभाग ने सर्वाधिक ऊंचाई पर पुल बनाने का कारनामा कर दिखाया है। हालांकि करीब 15 साल बाद पुल का निर्माण कार्य मुकम्मल किया गया है। किब्बर व चिच्चम गांवों के बीच सांबा-लांबा नाले पर 4 करोड़ 85 लाख 50 हजार रुपए की लागत से बने 120 मीटर लंबे व 150 मीटर ऊंचे इस पुल का लोकार्पण रविवार को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने वीडियो कांफ्रैंसिंग के माध्यम से किया।
PunjabKesari
विधायक रवि ठाकु र ने बस को दी हरी झंडी 
चिच्चम गांव के लिए बने इस पुल के उद्घाटन अवसर पर लाहौल-स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने बस सेवा को हरी झंडी दी। इस अवसर पर ए.डी.सी. डा. विक्रम नेगी, एस.डी.एम. अरुण शर्मा, अधिशासी अभियंता हिमाचल लोक निर्माण विभाग वीरेंद्र भारद्वाज, एस.डी.ओ. किशन नेगी, कनिष्ठ अभियंता सुरेश कौंडल और एक्सियन आई.पी.एच. इंद्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए। 
PunjabKesari
15 वर्षों से लटका हुआ था निर्माण कार्य
विधायक ने कहा कि इस पुल का निर्माण कार्य बीते 15 सालों से लटका हुआ था। उसके बाद लोक निर्माण विभाग के मौजूदा अधिकारियों की कार्यकुशलता का परिणाम है कि लगातार करीब 10 माह में उन्होंने इस पुल को तैयार करके ही दम लिया। उन्होंने कहा कि पुल बनने से बौद्ध गोंपा में आने वाले पर्यटक अब आसानी से चिच्चम तक पहुंचेंगे तथा लादरचा लामो के दर्शनों के बाद तकली की नयनाभिराम कुदरती छटाओं का आनंद लेते हुए सीधे क्याटो व चंद्रताल का रुख भी कर सकेंगे।

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!