43 डिग्री पारे में आंगनबाड़ी केंद्रों में झुलस रहे नौनिहाल

Edited By Punjab Kesari, Updated: 27 May, 2017 03:24 PM

43rd degree in anganwadi centers scorching in are child

ऊना जिला में लगभग 43 डिग्री चल रहे पारे के बीच जहां बड़ी कक्षाओं के नौनिहालों को स्कूलों की समय सारिणी में तबदीली करके राहत दी गई है...

ऊना: ऊना जिला में लगभग 43 डिग्री चल रहे पारे के बीच जहां बड़ी कक्षाओं के नौनिहालों को स्कूलों की समय सारिणी में तबदीली करके राहत दी गई है, वहीं जिला के सैंकड़ों आंगनबाड़ी केंद्रों में नन्हे बच्चे गर्मी से झुलस रहे हैं। यहां निजी, सरकारी प्राइमरी, मिडल और वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में पढ़ने वाले लगभग 65,000 से अधिक विद्यार्थियों को गर्मी से बचाने के लिए स्कूलों की समयसारिणी को 8 से 1 बजे तक तो कर दिया गया है लेकिन आंगनबाड़ी केंद्रों का समय नहीं बदला गया है। इन केंद्रों का समय अभी भी सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक चल रहा है। मौजूदा दौर में लगभग 1364 केंद्र चल रहे हैं जिनमें से 1357 आंगनबाड़ी हैं तो 7 मिनी केंद्र चलाए जा रहे हैं। इन केंद्रों में 6 माह से 6 साल तक के 29,101 नौनिहाल एनरोल हैं। इनमें से अधिकतर नौनिहाल केंद्रों में पहुंच कर प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण करते हुए शिक्षा के दौर की शुरूआत कर रहे हैं। इन केंद्रों की शिक्षिकाओं सहित सहायिकाओं के लिए भयंकर गर्मी के बीच 2 बजे तक नन्हे बच्चों को संभालना भी मुश्किल हो रहा है। 


599 प्राइमरी स्कूलों में 23,409 विद्यार्थी ले रहे शिक्षा
यहां 599 प्राइमरी स्कूलों में 23,409 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, वहीं छठी से 8वीं तक के 86 मिडल स्कूलों में 16,641 पढ़ाई कर रहे हैं। 9वीं से 12वीं कक्षा तक के 179 वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में लगभग 26,000 दाखिला ले चुके हैं। इन स्कूलों के बच्चों को गर्मी से बचाने के लिए प्रशासन ने समय सारिणी में तबदीली करके इनका समय सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक कर दिया है लेकिन प्रशासन आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ रहे नौनिहालों को गर्मी से बचाने के लिए इनकी समय सारिणी बदलना भूल गया है।

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!