हिमाचल में 21 एडिशनल और 13 डिप्टी एडवोकेट जनरल नियुक्त, अधिसूचना जारी

Edited By Punjab Kesari, Updated: 20 Feb, 2018 10:55 PM

21 additional and 13 deputy advocates general appointed notification issued

राज्य सरकार ने 21 एडिशनल और 13 डिप्टी एडवोकेट जनरल नियुक्त किए हैं।

शिमला: राज्य सरकार ने 21 एडिशनल और 13 डिप्टी एडवोकेट जनरल नियुक्त किए हैं। इस संबंध में मंगलवार को गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत सरकार ने रंजन शर्मा, आदर्श कुमार शर्मा, सुधीर भट्टनागर, विकास राठौर, रीता गोस्वामी, सुरेश चंद्र शर्मा, गुरुदेव शर्मा, शिव पॉल मन्हास, विनोद कुमार ठाकुर, नरेंद्र गुलेरिया, नंदलाल, अनिल जसवाल, हेमंत वैद्य, रमिता कुमारी, हिमांशु मिश्रा, प्रवीन कुमार, देस राज ठाकुर, अश्वनी ठाकुर, अरविंद शर्मा, दिनेश कुमार ठाकुर व अभिनव मुखर्जी को एडिशनल एडवोकेट जनरल नियुक्त किया गया है। अभिनव मुखर्जी हिमाचल के सुप्रीम कोर्ट से जुड़े मामलों की पैरवी करेंगे। 

टैन्योर बेसिस पर नियुक्त किए डिप्टी एडवोकेट जनरल 
इसके साथ ही सरकार ने कुलदीप चंद, भूपिंद्र कुमार, गौरव शर्मा, चरणजीत सिंह, राजू राम राही, विक्रांत चंदेल, कमलकांत, स्वनील जस्वाल, कुनाल ठाकुर, युद्धबीर सिंह, नरेंद्र सिंह ठाकुर और अमित कुमार को डिप्टी एडवोकेट जनरल नियुक्त किया गया है। यह नियुक्तियां टैन्योर बेसिस पर की गई है। गौरतलब है कि एडिशनल और डिप्टी एडवोकेट जनरल की नियुक्तियों को लेकर कुछ दिन पूर्व एक फर्जी सूची सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिससे खासा बवाल मचा था। 

साक्षात्कार के बाद हुई नियुक्तियां
एडिशनल और डिप्टी एडवोकेट जनरल के पद भरने के लिए सरकार ने आवेदन मांगे थे। इसके तहत सरकार को 800 से ज्यादा आवेदन मिले। इसके बाद सरकार ने इंटरव्यू  की लंबी प्रक्रिया अमल में लाई। पहली बार सरकार ने इनकी तैनाती के लिए नियम बनाए। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद ही राज्य सरकार ने नियम तैयार किए और साक्षात्कार के माध्यम से उक्त पदों पर नियुक्तियां की गई हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!