12वीं की SOS परीक्षा का परिणाम घोषित, पढ़ें कितने हुए पास

Edited By Punjab Kesari, Updated: 29 Oct, 2017 01:25 PM

12th sos exam result declared read how many passes

बोर्ड द्वारा संचालित की गई राज्य मुक्त विद्यालय के अंतर्गत 12वीं कक्षा का सितम्बर, 2017 ...

धर्मशाला: बोर्ड द्वारा संचालित की गई राज्य मुक्त विद्यालय के अंतर्गत 12वीं कक्षा का सितम्बर, 2017 का परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया है। उक्त परीक्षा में कुल 13984 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें से 5797 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 4536 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम री-अपीयर रहा है। परीक्षा परिणाम 41.45 रहा है। बोर्ड सचिव अश्वनी राज शाह ने बताया कि जिन परीक्षार्थियों ने पुनर्मूल्यांकन/पुनॢनरीक्षण हेतु आवेदन किया है, वे अपने अध्ययन केंद्र के माध्यम से केवल ऑनलाइन 13 नवम्बर तक 400 रुपए पुनर्मूल्यांकन हेतु और 300 रुपए पुन निरीक्षण हेतु प्रति विषय की दर से शुल्क सहित आवेदन कर सकते हैं।

परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम री-अपीयर घोषित
उन्होंने बताया कि कोई भी आवेदन पत्र ऑफ लाइन मान्य नहीं होंगे। जिन   परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम री-अपीयर घोषित हुआ है या जो परीक्षार्थी श्रेणी सुधार की परीक्षा देना चाहते हैं, ऐसे परीक्षार्थी मार्च, 2018 की एस.ओ.एस. परीक्षा हेतु बिना विलम्ब शुल्क 28 नवम्बर तक, विलम्ब शुल्क 250 रुपए सहित 13 दिसम्बर तथा विलम्ब शुल्क 500 रुपए सहित 30 दिसम्बर तक आवेदन कर सकते हैं।

परीक्षा परिणाम आर.एल.एफ. घोषित
शाह ने बताया कि जिन परीक्षार्थियों की 5 वर्ष की समय अवधि समाप्त हो चुकी है और परीक्षा परिणाम अनुत्तीर्ण घोषित हुआ है, वे परीक्षार्थी भी मार्च, 2018 की एस.ओ.एस. परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऐसे परीक्षार्थी अपने अध्ययन केंद्र के माध्यम से पुन: पंजीकरण करवा सकते हैं। जिन परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम आर.एल.एफ. घोषित हुआ है, ऐसे छात्र बकाया शुल्क बैंक खाते में जमा करवा सकते हैं। शुल्क जमा करवाने के उपरांत बैंक द्वारा जारी किया गया लेन-देन पहचान बोर्ड कार्यालय को प्रेषित करें, ताकि शुल्क समायोजन के पश्चात परीक्षा परिणाम घोषित किया जा सके।

   

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!