11 हजार बेटियों को मिला देवी मां का वरदान, पूरी हुई मनोकामना

Edited By Updated: 25 Feb, 2017 12:57 PM

11 thousand daughters met devi maa boon completed desire

देवभूमि के इन शक्तिपीठों से 11 हजार बेटियों को देवी मां का वरदान मिला है।

ऊना: देवभूमि के इन शक्तिपीठों से 11 हजार बेटियों को देवी मां का वरदान मिला है। शक्तिपीठों के दान से 11 हजार बेटियां दुल्हन बनीं हैं। देश-विदेश के श्रद्धालुओं की ओर से किया गया दान इन बेटियों के लिए वरदान साबित हो रहा है। छिन्नमस्तिका धाम चिंतपूर्णी, ब्रजेश्वरी मंदिर, कांगड़ा, ज्वालामुखी, नैना देवी मंदिर और चामुंडा देवी मंदिर न्याय की ओर से पिछले 9 सालों में गरीब लड़कियों को 4.82 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद दी गई। 11 हजार से अधिक बेटियां की शादियों के लिए सहायता राशि दी गई। इसके अलावा मंदिर न्यास की ओर से जरूरत के अनुसार देसी घी, दुल्हन को 4 से 5 सूट, माता की चुनरी और राशन आदि भी दिया जाता है। 


5,771 गरीब परिवारों की बेटियों की शादी के आए आवेदन
एडीएम ऊना राजेश कुमार मारिया ने कहा कि मंदिर न्यास चिंतपूर्णी को साल 2008 से 2016 तक 5,771 गरीब परिवारों की बेटियों की शादी के लिए मदद के आवेदन आए। उनके लिए 3 करोड़ 2.53 लाख रुपए स्वीकृत किए गए। नैना देवी मंदिर अधिकारी मदन चंदेल ने बताया कि इस समय में मंदिर न्यास के पास 2,511 आवेदन आए, जिन्हें एक करोड़ 28 लाख की सहायता राशि दी गई। चामुंडा देवी मंदिर के अधिकारी गृजेश चौहान के अनुसार वर्ष 2008 से 2016 तक 629 आवेदन आए और कुल 28 लाख 22 हजार की राशि मंदिर की ओर से गरीब बेटियों की शादी के लिए दी गई है। कांगड़ा स्थित ब्रजेश्वरी देवी मंदिर के अधिकारी पवन वडिवाल ने बताया कि वर्ष 2010 से 2016 तक 1,100 आवेदन आए। कुल 34 लाख 96 हजार की सहायता राशि दी गई। ज्वालाजी मंदिर के अधिकारी अशोक पठानिया ने बताया कि वर्ष 2012 से 2016 तक मंदिर न्यास को 1,848 आवेदन आए, जिन्हें 89 लाख की सहायता राशि दी गई। 


15,000 रुपए तक का दिया शगुन
मंदिर न्यास के नियमों के अनुसार यह दान केवल पात्र गरीब परिवारों की बेटियों की शादी के लिए ही दिया जाता है। न्यास की ओर से 5100 से 15,000 रुपए की राशि स्वीकृत की जाती है। 

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!