40 दुकानदारों को 1.45 लाख रुपए का जुर्माना

Edited By Updated: 01 Oct, 2016 01:18 AM

hamirpur shopkeepers fine

सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान बिलासपुर मंडल अशोक कुमार अवस्थी ने हमीरपुर जिला के 40 दुकानदरों को 1,45,000 रुपए जुर्माना किया।

हमीरपुर: सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान बिलासपुर मंडल अशोक कुमार अवस्थी ने हमीरपुर जिला के 40 दुकानदरों को 1,45,000 रुपए जुर्माना किया। उन्होंने बताया कि यह चालान विधिक माप विज्ञान वृत्त-1 तथा वृत्त-2 के निरीक्षकों द्वारा 2 माह में दर्ज किए गए थे। उन्होंने बताया कि हमीरपुर वृत्त-1 के निरीक्षण बलबीर चंद आर्य ने 31 मामलों में 1,18,000 रुपए तथा हमीरपुर वृत्त-2 के निरीक्षक बांकू राम भाटिया ने 9 मामलों में 27,000 रुपए जुर्माना किया।


अशोक कुमार अवस्थी ने बताया कि यह चालान कम तोलने, माप-तोल यंत्रों का सत्यापन न करवाने, पैकेटों पर अंकित मूल्य से अधिक वसूलने तथा पैकेटों पर नियमानुसार घोषणाएं अंकित न होने, माप के  सत्यापित प्रमाण-पत्रों को प्रदर्शित न करने तथा इलैक्ट्रॉनिक तोल यंत्र (मशीन) के साथ उसकी क्षमता के 10वें भाग के बराबर सत्यापित बाट न रखने के कारण दर्ज किए गए हैं। व्यापारियों को चेतावनी दी है कि वे उपभोक्ताओं से प्रदर्शित मूल्य (एमआरपी) से अधिक वसूल न करें अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!